जसोल – लूनी नदी का पानी पहुंचा माजीसा मंदिर के पास , पानी को देखने लोगो का उमडा हुजूम , मरूगंगा लूनी के पानी के जलस्तर में हो रही हैं बढ़ोतरी
पेजक वेरा के पास पहुंचा पानी , जसोल ग्राम पंचायत की और से पेजका वेरा के पास रहने वालों को गांव में आने की दी हियादत , ग्राम सेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित ने वार्ड पांचो के साथ पहुंच कर ग्राम में आने की बात ।