बालोतरा – मरूगगा लूणी नदी में लगातार तीसरे वर्ष बालोतरा में आने पर लूनी नदी के किनारे देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा है । लूणी नदी में पानी की आवक होने पर बालोतरा वासियो ने की पूजा ।
नगर परिषद पूर्व सभापति महेश बी चौहानने बताया कि तीन वर्ष से लगातार पानी आ रहा है किसानों के चेहरे खिले हुए है , लगातार पानी के आने से यहाँ पानी के स्ततर में परिवर्तन होगा , चंपालाल सुंदेशा , लुणाराम , भैराराम , जनक गहलोत ,लालाराम , मुकेश , गणपत , गोतम गहलोत , जितू मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में महिलाए ने मरूगंगा लूनी की पूजा की ।