आलम गौशाला में अपना संस्थान ने किया पौधरोपण
धोरीमन्ना / अपना संस्थान की ओर से स्थानीय श्री आलम गौशाला में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा पौधरोपण किया गया इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्यामसिंह ने कहा कि वृक्षों में देवताओं का वास होता है, वृक्षों के संवर्धन से देवता प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि शांति देते हैं।
इस दौरान गौशाला में नीम सहित विभिन्न प्रकार के छायादार 60 पौधे लगाए गए इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख भागीरथ गोसाई, खंड कार्यवाह बाबूलाल जांदू, तहसील संघचालक तेजसिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आसूराम गुरलिया, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ विष्णुराम बिश्नोई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन चुन्नीलाल गोदारा, कामधेनु सेना के तहसील अध्यक्ष श्रीराम ढाका, पत्रकार दीपक सेवदा, गणपत जांगू, गोशाला व्यवस्थापक चतरसिंह चौहान, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कड़वासरा, दुदाराम हुड्डा, वागाराम बेनीवाल, अर्जुन बिश्नोई, श्यामसुंदर टेलर, कुम्भाराम बेरड़ सहित कई लोगो की मौजूदगी में पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया गया।