अधिकाधिक युवाआंे का मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश
बाडमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत अधिकाधिक युवाआंे का पंजीकरण करने के निर्देश दिए है।
बाडमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत अधिकाधिक युवाआंे का पंजीकरण करने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सात विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार शेष रहे पात्र युवाओं का पंजीकरण किया जाना है। ऐसे मंे सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी 22 जुलाई को ग्राम सभाओं तथा 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगांे का पंजीकरण करवाएं।