उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
बाड़मेर, 19 जुलाई। उपखंड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोर्निग फालोअप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा ने अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए कार्रवाई करने एवं ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए विद्यालयांे मंे विद्यार्थियांे के जरिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।