बालोतरा ( बाड़मेर ) – माहेश्वरी युवा संगठन बालोतरा के तत्वाधान में विशाल योग शिविर एवं रक्तदान शिविर का माहेश्वरी पंचायत भवन में हुआ आयोजन । नन्दलाल भूतड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त दान हुआ ।
रक्तदान शिविर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा , माहेश्वरी पंचायत , विश्नोई अस्पताल बालोतरा का विशेष सहयोग रहा । रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा काफी उत्साह । वही योग गुरु पंडित सवाई आर्य द्वारा असाध्य रोग जैसे केंसर , ह्रदय रयोग , मधुमेह रोग , दमा , गंठिया , मोटापा , घुटनों में दर्द , सवाईकल , साईटिका एवं मानसिक तनाव सम्बन्धित रोगों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
अशोक डांगरा , हरीश राठी , दिनेश पुंगलिया , प्रदीप भूतड़ा , चैनसुख राठी ललित भूतड़ा , नीतू जोया , विकास सुथार , हिमांशु मोयल सहित उपस्थित थे ।