जयपुर, 17 जुलाई। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज ने बताया कि प्रदेश के 200 विधायकों में से 199 विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री अशोक गहलोत ने गुजरात में मतदान किया।
सबसे पहले स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने मतदान किया। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर लाल डूडी, सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री मदन राठौड़ सहित सभी मंत्रीपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों ने मतदान किया। सबसे अंत में निर्दलीय विधायक श्रीमती अंजु धानका ने मत डाला ।