जयपुर,10 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सोमवार को वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर कोटा शहरी क्षेत्र में जगपुरा एवं ग्रामीण क्षेत्र के आलनिया में बेटियों के नाम पर राजश्री वाटिका में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर प्रदश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि, मंत्री एवं कोटा जिला प्रभारी श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक गांव में बेटियों के नाम पर वाटिका निर्माण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटियों के मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा हर गांव में बेटियों के नाम पर पौधा लगाकर बेटियों के साथ पौधों की संख्या को भी बढ़ाना है। जिस प्रकार बेटियां समाज में नाम रोशन कर रही हैं पढ लिखकर देश प्रदेश की उन्नति में सहयोगी बन रही हैं। उसी प्रकार गांव में बेटियों के नाम पर लगने वाले पौधों की देखभाल करने के लिए क्षेत्र का वातावरण बचाने में ग्रामीण आगे आयें।