धोरीमन्ना। थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोर के साथ बदमाशो द्वारा जबरन घर मे घुस कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है पीडित के भाई ने आरोप लगाया कि जबरन घर मे घुसकर अकेले बैठे उसके नाबालिग भाई के साथ दो युवको ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर व जान से मारने की धमकी दी। थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरणियाली ग्राम पंचायत के रामपुरा निवासी धन्नाराम पुत्र केसाराम जाट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई गोमाराम गुरुवार शाम को धोरीमन्ना से घर की ओर जा रहा था इस दौरान ठाकराराम पुत्र नारणाराम जाट व श्रवणकुमार पुत्र चुनाराम जाट निवासी रामपुरा, अरणियाली ने गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारने लगे जान बचाने के लिए भागकर घर मे घुसने पर दोनों आरोपियों ने जबरन घर मे घुसकर घसीटते हुए बेरहमी से मारपीट कर दी। इतने में पास ही ढाणी के बच्चे एवं महिलाओ के आ जाने के बाद गोमाराम को घायलावस्था में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायल किशोर का प्राथमिक उपचार एवं मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर एएसआई रावताराम ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।