बाड़मेर, 07 जुलाई। गु्रप फोर पीपल के तत्वावधान मंे भगवान महावीर टाउन हाल मंे पर्सनल्टी डवलपमंेट केरियर गाइडेंस मोटिवेशन सेमीनार शनिवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियांे के साथ विषय विशेषज्ञ सफलता प्राप्त करने के विविध पहलूआंे से अवगत कराएंगे।
गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि पर्सनल्टी डवलपमंेट केरियर गाइडेंस मोटिवेशन सेमीनार मंे महानिरीक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, आईपीएस डा.राजीव पंचार, विकास शर्मा, नवचयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मदनसिंह इंदा, मुकेश सोनी, गंगासिंह पुरोहित, आरपीएस ओ.पी.उज्जवल, राजस्थानी भाषा के प्रदेश मोटिवेटर एवं व्याख्याता डा.राजेन्द्र बारहठ, रावत त्रिभुवनसिंह, आजादसिंह राठौड़, अयोध्याप्रसाद गौड़, आदित्य अग्रवाल, विनोद विटठल,जोगेन्द्रसिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि सेमीनार मंे नवचयनित आईएएस और अनुभवी आईएएस और विषय विशेषज्ञांे की ओर से मार्गदर्शन किया जाएगा। गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि सेमीनार का मुख्य उददेश्य प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राआंे का मार्गदर्शन करना है। उन्हांेने अधिकाधिक युवाआंे से सेमीनार मंे शामिल होने की अपील की है।