जयपुर, 6 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर माउंट एवरेस्ट विजेता श्रीमती आशा झाझड़िया ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती झाझड़िया के सर्टिफिकेट देखे और इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी इस साहसिक उपलब्धि से न केवल राजस्थान बल्कि पूरा देश गौरवान्वित हुआ है। इससे प्रदेश के युवाओं, खिलाड़ियों और पर्वतारोहियों को प्रेरणा मिलेगी।
झुंझुनूं के सिंघाना निवासी और अलवर के कोटकासिम में जीएनएम के पद पर कार्यरत श्रीमती झाझड़िया ने 8 अप्रैल को अपना अभियान शुरू किया और 22 मई को एवरेस्ट शिखर पर पहुंची थी।