शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकें आवश्यक रूप से उपलब्ध हों।
उन्होंने जिलों मे पाठ्यपुस्तक मंडल डिपो से नोडल अधिकारी के जरिए पुस्तकें विद्यालयों में पहुंचवाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस सबंध में किसी भी स्तर पर होने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होनंे कहा कि किसी स्तर पर यदि विद्यालय में प्रकाशित पाठ्यपुस्तकें नहीं पहुंचती है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी एवं कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री देवनानी ने सोमवार को विद्यालयों में पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में पाठ्यपुस्तक मंडल सचिव श्रीमती नलिनी कठोतिया से जानकारी भी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी भी पुस्तकें यदि किसी विद्यालय में नहीं पहुंची है तो यह गंभीर बात है और इस संबंध में किसी भी शिकायत और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।