बालोतरा( बाड़मेर ) – आज भी कई गांव पेरापेरी बेल्ट में आने से विकास से कोषों दूर हैं बालोतरा नगरपरिषद के पेराफेरी में आने वाले गांव जसोल, खेड़, माजीवाला, तेमावास, रामसीन, मूँगड़ा आदि गांवों मे विकास कार्यो को करवाने के लिए तरस रहे हैं इन गांवो में पट्टा नगरपरिषद द्वारा दिया जाता है जिसकी राशि भी नगरपरिषद द्वारा वसूल की जाती है लेकिन वहां नगरपरिषद द्वारा कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही है। नगरपरिषद को ऐसी जगहों पर सडक़ें, पाइपलाइन, रोड़लाइट इत्यादि व्यवस्थाएं करनी चाहिए जिसमें यदि फण्ड की कमी आड़े आ रही हो तो राज्य सरकार से पेराफेरी बेल्ट के लिए अलग से फण्ड प्राप्त हो सकता है। प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा ने नगरपरिषद सभापति व आयुक्त को बालोतरा नगरपरिषद के पेराफेरी में आने वाले गांव जसोल, खेड़, माजीवाला, तेमावास, रामसीन, मूँगड़ा आदि गांवों मे विकास कार्यो को करवाने के लिए पत्र लिखा।