रिफायनरी लगाएगी बाड़मेर में सपनो के पंख HPCL की टीम ने लिया जायजा
0बालोतरा(बाड़मेर)HPCL कम्पनी की टीम पहुची पचपदरा,
रिफाइनरी के प्रस्तावित स्थल का कर रहे निरिक्षण,
पानी, सड़क आदि को लेकर ले रहे जानकारी,
रिफाइनरी के लिए पानी की लाईन का कर रहे सर्वे,
जलदाय विभाग व् राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद।
लेकिन अब वापस रिफाइनरी की उम्मीदें जाग रही है, बुधवार को पचपदरा में प्रस्तावित रिफाइनरी स्थल पर HPCL कंपनी की टीम पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। HPCL कंपनी की टीम में स्थानीय अधिकारियों और लोगों के साथ बातचीत की साथ ही रिफाइनरी को लेकर पानी सड़क समेत कई और मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार रिफाइनरी के लिए पानी की पाइप लाइन का सर्वे करने के लिए यह टीम यहां पहुंची थी जिसमें जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।