जसोल( बाड़मेर)- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल की ओर से दिनांक 12 जून से माता राणी भटियाणी धाम में प्रारम्भ होने वाली राम कथा के बैनर व पोस्टर का विमोचन रावल किशन सिंह (अध्यक्ष श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान ) के द्वारा किया गया । रामकथा सुप्रसिद्ध मानस कथाकार संत मुरलीधर जी महाराज के श्री मुख से मारवाड़ी भाषा मे होगी ।
संत श्री अंतराष्ट्रीय कथा वाचक है विदेशों में कई बार रामकथा कर सके है। राम कथा 12जून से प्रारंभ होकर 20जून तक माता राणी भटियाणी मंदिर प्रांगण में दोपहर2 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होगी । राम कथा की तैयारी को लेकर मंदिर संस्थान द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ,इस अवसर पर ठा. विशनसिंह मेवानगर , ठा.हड़मत सिंह बुड़ीवाड़ा ,सेवानिवृत्त तहसीलदार दलपतसिंह रामसर ,देवेंद्र कुमार , देवाराम माली ,मुल्तानमल सोलंकी , जेठूसिंह , देवीसिंह , हुकमसिंह उपस्थित थे ।