जयपुर, 26 मई। भरतपुर जिले की पंचायत समिति सेवर की ग्राम पंचायत मुरवारा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान में ग्राम महाराजसर के आठ हरिजन परिवारों को निःशुल्क पट्टा वितरण कर उनके हक और अधिकारों के साथ ही उनको आत्मसम्मान के मनोबल को बढ़ाया।
इस पट्टा वितरण अभियान से पूर्व कैम्प की गतिविधियों की समीक्षा टीम को ग्राम पंचायत मुरवारा के ग्राम महाराजसर की हरिजन बस्ती के कुछ लोगों ने आवासविहीन होना बताने पर उन लोगों से पट्टा वितरण अभियान के बारे में चर्चा कर इस अभियान के दौरान उनको निज आवास के लिए निःशुल्क पट्टा की जानकारी दी। उन्होंने उन्हें बताया कि आपको भी आबादी भूमि का पट्टा मिलने से मालिकाना हक हासिल हो सकता है। इस पर उन परिवारों के मुखियाओं ने विकास अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्रा प्रस्तुत किया।
इस पर टीम के मुखिया विकास अधिकारी डाॅ0 गोपाल लाल मीणा ने उन आठ परिवारों के निर्मित क्षेत्रा की पैमाईश कर भूमि का निःशुल्क पट्टा तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इन परिवारों में जयसिंह पुत्रा छुटल्ली व बच्चू पुत्रा बाबूलाल जाति हरिजन को प्रधानमंत्राी आवास योजना ग्रामीण में आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। टीम द्वारा सभी परिवारों के मुखियाओं को अगले दिवस ग्राम मुरवारा में आयोजित होने वाले पट्टा वितरण अभियान शिविर में आकर अपने पट्टे प्राप्त करने को कहा गया