#GRAMKOTA #GRAM2017
खेती को संवारने की चाह में उत्साह से आया दिव्यांग प्रेम
‘ग्राम कोटा’ के बारे में जिज्ञासा तो काफी पहले ही जाग चुकी थी और इसमें भाग लेेने का अवसर मिला तो दिव्यांग प्रेम कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। झालावाड़ के मनोहरथाना निवासी दिव्यांग प्रेम ने बैसाखी के सहारे ही ग्राम कोटा का भ्रमण व अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वे दिव्यांग होने के कारण खुद कृषि कार्य नहीं कर पाते लेकिन उनके भाई खेती करते हैं, उन्हें तथा गांव वालों को वे यहां सीखी जानकारियां देंगे ताकि उनकी कृषि भी उन्नत हो सके, ज्यादा आमदनी हो सके।
खेती को संवारने की चाह में उत्साह से आया दिव्यांग प्रेम
‘ग्राम कोटा’ के बारे में जिज्ञासा तो काफी पहले ही जाग चुकी थी और इसमें भाग लेेने का अवसर मिला तो दिव्यांग प्रेम कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। झालावाड़ के मनोहरथाना निवासी दिव्यांग प्रेम ने बैसाखी के सहारे ही ग्राम कोटा का भ्रमण व अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वे दिव्यांग होने के कारण खुद कृषि कार्य नहीं कर पाते लेकिन उनके भाई खेती करते हैं, उन्हें तथा गांव वालों को वे यहां सीखी जानकारियां देंगे ताकि उनकी कृषि भी उन्नत हो सके, ज्यादा आमदनी हो सके।
प्रेम ने कहा कि नई नई किस्मों की खेती, रासायनिक खादों के नुकसान, बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी उन्हें यहां से मिली।