सिवाना – विधायक हमीर सिंह क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक हमीर सिंह भायल को ग्रामीणों ने बताया कि लूनी नदी में प्रदूषित पानी आया है विधायक भायल ने तुरन्त गोदो का वाड़ा लूणी नदी तट पर पहुंच कर बह रह पानी का जायजा लिया औऱ प्रदुषित पानी को देख कर पॉल्युशन बोर्ड की चेयर मेन अपर्णा अरोड़ा से बात की और उन्हें फ़ोटो भेज कर ,इस प्रदुषित पानी से होने वाले नुक्सान की बात की, प्रदूषण बोर्ड की चेयरमैन अर्पणा अरोड़ा ने शीघ्र ही टीम मोके पर भेज कर पुरे चेम्पल लेकर जाँच करवाने की बात की ।