समदड़ी – लूनी नदी में आया पानी ,अजित लूनी नदी में पानी आया है नेहड़ा बांध से पानी छोड़ने की बात बताई जा रही है वही कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते लूनी नही के भाव क्षेत्रों से भी पानी आना बताया जा रहा हैं , पानी के अजित पहुचने पर लोगों ने स्वागत किया , लोगो ने दिन भर नहाने व मच्छली पकड़ने का आनन्द लिया , लूनी नदी में पानी के आने से लोगो मे खुशी का माहौल है । पिछले तीन वर्षों से लूनी नदी के आने से पानी के जलस्तर में काफी सुधार हो रहा हैं