पाली, 24 मई। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायामूर्ति श्री प्रकाश टाटिया ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में श्री टाटिया ने कहा कि मानवाधिकारों से जुड़े मामलों में अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे तथा प्रार्थी को समय पर न्याय मिल जाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्री टाटिया ने जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से चर्चा कर पाली जिले में मानवाधिकार से संबंधित मामलों की जानकारी ली एवं उन्हें समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा से संबंधित मामलों की जानकारी ली तथा कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के लिए आर्मस् लाईसेंस जारी किए जाते है। वे जानवरों शिकार, सामाप्रदायिक दंगों व अन्य सामाजिक मामलों में इस्तेमाल न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए निर्माता कम्पनीयों पर कड़ी निगरानी रखी जाए एवं अवैध हथियारों को जब्त करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जेल से छुटने वालों की रक्षा के लिए भी आवश्यक उपाय किए जाए।
उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे पर्यावरण के संबंध में बने नियमों की पूर्ण पालना करने के साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए विभिन्न उद्योगों में रेस्टोरेट फण्ड का भी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, छात्रावास, सड़क आदि कार्यो में लगाया जाए। उन्होंने जिले में पाये जाने वाले खनिज सम्पदा के बारे में विभाग के अधिकारियों से बातचित की। उन्होंने जिले में सिलोकोसिस रोग से ग्रसित लोगों के बारे में जानकारी ली तथा उनके ईलाज के लिए शिविर लगाने की बात कही। समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में इस फण्ड से वॉटरकूलर, फर्नीचर, सीसी टीवी कैमरे व आरओ मशीन लगाने में उपयोग ले, इसके लिए भामाशाहों को प्रेरित कर उन्हें सामाजिक दायित्व निभाने का अवसर दिया जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि छात्रावासों में बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाए साथ ही बच्चों पर विशेष नजर रखकर उन्हें अपराध से दूर रखा जाए तथा ऐसा वार्तावरण निर्माण किया जाए जिससे वे छात्रावास छोडकर न जाए और अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी सुमित्रा पारीक, पुलिस विभाग, खनिज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो केप्शन :- राजस्थान मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश टाटिया ने ली बैठक।