राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजनगर के भिक्षु निलयम में आगामी 16 मई से शुरू होने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क बालिका उत्थान शिविर को लेकर इन दिनों व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। यह शिविर उच्च शिक्षा मंत्री की पहल पर नगर परिषद, भारत विकास परिषद व महिला संरक्षण समिति कोटा की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने रविवार को भक्षु निलयम में तैयारी बैठक ली। श्रीमती माहेश्वरी ने राजसमन्द में हो रहे अपनी तरह के इस पहले वृहत आयोजन को आशातीत रूप से सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों, जागरुक नागरिकों और सहयोगियों का आह्वान किया और कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण उत्थान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह राजसमन्द के लिए ऎतिहासिक उपलब्धि होगा।