उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार और सम्बलन के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। आयुर्वेद जगत आज एक नए और सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने रविवार को राजसमन्द में जिला आयुर्वेद कार्यालय सभागार में राजस्थान आयुर्वेद विभागीय चिकित्सक संघ एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से स्वस्थ जीवन शैली अभियान विषय पर आयोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। संगोष्ठी में आयुर्वेद चिकित्सक, विशेषज्ञ एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित प्रचार पोस्टर का भी विमोचन किया।
लोक चिकित्सा पद्धति के रूप में पहचान दिलाएं