जयपुर, 13 मई। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल श्री राज्यवर्धनसिंह राठौैड़ ने कहा है कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत् संपर्क रखते हुए उनसे जनता से जुड़ी मांगों एवं प्रकरणों को प्राप्त करने के लिए ठोस एवं प्रभावी सिस्टम विकसित करें ताकि उनके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत प्रदान की जा सके।
श्री राठौड़ शनिवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगों की जरूरतों को समझते है, विभागीय अधिकारी अपने प्रोजेक्ट्स में उनकी राय और सुझावों को शामिल करें।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने गर्मी के मौैसम को देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक्स में बोरिंग व हैण्डपम्प की जरूरत वाले स्थानों को चिह्वित कर उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला कलक्टर को भेजने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें स्कूलों को विशेष रूप से शामिल किया जाए। इसके बाद जिला कलक्टर के स्तर पर बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को गर्मी में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने हैण्डपम्प एवं बोरिंग से संबंधित कायोर्ं को प्राथमिकता से लेने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए।