जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बच्चों से कहा कि वे टीवी, फेसबुक, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया से बाहर आकर कुछ समय खेलकूद गतिविधियों को दें। उन्होंने कहा कि खेलकूद और शारीरिक व्यायाम न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है बल्कि हैल्दी माइंड के लिए भी यह बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
श्रीमती राजे मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य क्रीडा परिषद और श्री गणेश मन्दिर, मोती डूंगरी ट्रस्ट की ओर से आयोजित तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऎसी प्रतियोगिताएं आयोजित करना अच्छी पहल है। इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऎसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है और यहीं से चैम्पियन निकलते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे चौथी कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के करीब 400 बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे प्रतियोगिता में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करें।