बालोतरा – सामाजिक अनूभुति गांव जीवन का अनूभुव कार्यक्रम जारी , दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन हो रहा हैं
जिसमें परिषद के कार्यकर्ता विस्तारक कार्यकर्ता के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अशिक्षा , नशाखोरी ,सामाजिक कुरीतियों ,कुपोषण ,पानी की समस्या ,पर्यावरण , कन्या भूर्ण हत्या , बल विवाह सम्बंधित ऐसे 20 विषयों को लेकर को लेकर लोगो तक जाकर उनसे जानकारी लेंगे ।
उसी के तहत मूंगड़ा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह , अशिक्षा, रोजगार की कमी ग्रामीण संस्कृति को लेकर विस्तारक के रूप में घर-घर जाकर लोगों का दुख दर्द जान रहे है । जिसमें दिनेश पंचारिया ,कृष्णा बौराणा रोहित छाजेङ , राजेन्द्रसिंह भायल सहित कार्यकर्ता ले रहे हैं जानकारी ।