रिफाइनरी लगने पर उसके क्षैत्र मे नमक की खाने बीचो बीच मे आने पर खारवाल समाज पचपदरा ने लिखा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
पचपदरा कस्बे मे खारवाल समाज पचपदरा श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति पचपदरा द्वारा राजस्थान सरकार जयपुर माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया के नाम पचपदरा नमक उत्पादन क्षैत्र मे प्रस्तावित तेल रिफाइनरी से नमक उत्पादको के हितो का उल्लघंन होने के सम्बन्ध मे लिखा ज्ञापन खारवाल समाज पचपदरा के लोगो ने बताया कि नमक उत्पादन क्षेत्र 3234 वर्गमील मे सदियो से खारवाल जाति पचपदरा के लोगो द्वारा पीढी दर पीढी नमक उत्पादन कार्य किया जाता है परन्तु उक्त क्षेत्र मे पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार ने आनन फानन मे नमक उत्पादको के हितो का उल्लघंन करते हुये रिफाइनरी का शिलान्यास कर दिया था ।
पचपदरा कस्बे मे खारवाल समाज पचपदरा श्री सांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति पचपदरा द्वारा राजस्थान सरकार जयपुर माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया के नाम पचपदरा नमक उत्पादन क्षैत्र मे प्रस्तावित तेल रिफाइनरी से नमक उत्पादको के हितो का उल्लघंन होने के सम्बन्ध मे लिखा ज्ञापन खारवाल समाज पचपदरा के लोगो ने बताया कि नमक उत्पादन क्षेत्र 3234 वर्गमील मे सदियो से खारवाल जाति पचपदरा के लोगो द्वारा पीढी दर पीढी नमक उत्पादन कार्य किया जाता है परन्तु उक्त क्षेत्र मे पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार ने आनन फानन मे नमक उत्पादको के हितो का उल्लघंन करते हुये रिफाइनरी का शिलान्यास कर दिया था ।
जिसे खारवाल समाज की सुनवाई को दर किनार करने पर खारवाल समाज ने मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पढी जिसे वर्तमान मे उक्त सम्बन्ध मे माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर मे मामला लम्बित जो न्यायालय मे चल रहा है खारवाल समाज के लोगो के रोजी रोटी को ध्यान मे रखकर किया जावे खारवाल समाज के लोगो ने बताया कि एक दो दिन मे पचपदरा तहसीलदार को दिया जायेगा ज्ञापन राजस्वमंत्री अमराराम चौधरी सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी बायतु विधायक कैलाश चौधरी से खारवाल समाज पचपदरा श्रीसांभरा आशापुरा नमक उत्पादन क्षेत्र विकास समिति करेगी मुलाकात समिति अध्यक्ष ने बताया कि अगर राजस्थान सरकार नही मानी तो मजबूरन हाईकोर्ट जोधपुर से स्टे लेकर रिफाइनरी का विरोध किया जायेगा एवं तहसील स्तर व उपखंड स्तर पर भारी धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।