सिवाना -मारवाड़ निर्माण मजदूर यूनियन शाखा सिवाना द्वारा निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत सहायता राशि का स्वीकृति पत्र निर्माण श्रमिकों को दिए । विधायक हमीर सिंह भायल एवं यूनियन के संभागीय कार्यकारिणी सदस्य भेरुलाल बोराणा व् समिति के अध्यक्ष नरसी पटेल ,मंडल अध्यक्ष हुक्माराम बुल्ला हुए सम्मिलित।
विधायक हमीर सिंह भायल ने मारवाड़ निर्माण मजदूर यूनियन शाखा सिवाना की टीम को धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूं आप इसी प्रकार निर्माण श्रमिकों की सेवा के लिए आगे बढ़ते रहें ॥