Monday, 27 March 2017
बालोतरा लघु उद्योग मण्डल की साधारण सभा 13 अप्रेल को
नई कार्यकारिणी का होगा गठन –
बालोतरा लघु उद्योग मण्डल की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को बैठक आयोजित की गई। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि नई कार्यकारिणी एवं सीईटीपी ट्रस्ट में भेजे जाने वाले ट्रस्टीगण का समिति के विधान अनुसार निर्वाचन कार्यवाही करने के लिए 13 अप्रेल को प्रात: 10 बजे मण्डल परिसर में समिति के सदस्यों की साधारण सभा रखे जाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष जैन ने बताय कि समिति के विधान अनुसार सदस्यता शुल्क बकाया है वे जमा करवाकर इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेवे।