ABvp ने राजस्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन बालोतरा शहर की जैसमल भीमराव गोलेच्छ स्कूल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप निजी हाथों में सौंपने का विरोध
बालोतरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा जिला इकाई द्वारा विभाग संयोजक कृष्ण बोराणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजस्व राज्य मंत्री अमराराम जी चौधरी को जैसमल भीम राज गोलेछा स्कूल को निजी हाथों में सौंपने का विरोध पत्र सोफा परिषद ने बताया कि शहर का सबसे अच्छा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय जो शिक्षा की दृष्टि से एवं अन्य दृष्टि से सर्वोत्तम है उसे निजी हाथों में देना कतई उचित नहीं है
राजस्व मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निदेशक बीकानेर एवं DEO बाड़मेर को फोन पर कार्यवाही रोकने का निर्देश दिया साथी मंत्री जी ने यह विद्यालय निजी हाथों में नहीं सौंपने का का आश्वासन दिया तथा जयपुर जाकर शिक्षा मंत्री जी से मिलकर पुरजोर कार्रवाई का आश्वासन दिया इस अवसर पर महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कौशल वैष्णव सह जिला प्रमुख सुरेश सोनगरा , अशोक व्यास नगर मंत्री गजेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे