सिवाना(बाड़मेर) – बेकाबू होकर बस पलटने का मामला ,जानकारी के अनुसार
हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं
सिवाना पुलिस पहुची मौके पर, घायलों को बस से निकल कर पहुंचाया जा रहा है अस्पताल
घायलो को लाया जा रहा नाहटा अस्पताल,
मेली गांव के पास हुआ हादसा। बस समदड़ी से सिवाना जा रही थी ।