रिपोर्ट by – सुनील दवे समदड़ी
समदड़ी बाड़मेर – आस पास के क्षेत्रों में बारिश के बाद एक बार फिर लूनी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुईं हैं , जानकारी के अनुसार समदड़ी लूनी नदी की रपट पर फिर से चलने लगा पानी का बहाव , वाहनों को आवागमन में करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना ।
मरूगंगा कही जाने वाली लूनी नदी का बढ़ा जलस्तर आवागमन प्रभावित, समदड़ी लूणी नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई है वाहनों सहित आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पिछले 1 माह से भी अधिक समय से लूणी नदी में पानी का बहाव चल रहा है पानी की आवक कम होने के बाद नदी की रपट पर वाहनों का आवागमन शुरू किया गया था ,इसी बीच करमावास गांव के किनारे नदी की आधी रेपट सूखी पड़ी थी ,समदड़ी की तरफ आधी रपट पर पानी का बहाव था अचानक जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई नदी में पानी की बढ़ोतरी होने के समाचार सुनकर नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़नी शुरू हुई दुपहिया वाहन चालको को पैदल चलते रपट पर करनी पड़ रही है
नदी के किनारे खेतों में जमा पानी को किसानों की ओर से बाहर निकालने पर नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की जानकारी मिली है, लूनी नदी में एक माह से अधिक समय से पानी की आवक लगातार जारी होने से भाणावास से कोटडी सिलोर से मांगला जेठंतरी से मांगला सहित नदी से निकलने वाले कई रास्ते बंद होने से आवागमन में ग्रामीण को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।
https://youtu.be/ZHYOa4Ovg6k