बालोतरा – नगरपरिषद आयुक्त आसुतोष आचार्य ने सब्जी मण्डी से पाँलीथीन को जब्त कर कार्यवाही की । वही सोमवार को रात्री मे नमकीन दुकानदार द्वारा पाँलीथीन प्रयोग करते हुए पाये जाने पर 1100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा 5 किलोग्राम पालीथीन विभिन्न प्रतिष्ठानों से जब्त की गई। प्रात कालीन निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, खुले मे शौच मुक्ति, पाॅलीथीन जब्ती सम्बन्धी निरीक्षण कर सफाई निरीक्षक को निर्देश प्रदान किये गये।