-जिला कलक्टर ने लिया रिफाइनरी के कार्य का जायजा
बाड़मेर, 20 फरवरी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार शाम को पचपदरा में रिफाइनरी के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कम्पनी के अधिकारियों को कार्य करवाते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कम्पनी के अधिकारियों से रिफाइनरी के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान रिफाइनरी का कार्य तेजी से चलता पाया गया। मौके पर चारदीवारी के साथ इंटरनल रोड़ का काम चल रहा है । यहां तीन ठेकेदारों की ओर से काम सम्पादित किया जा रहा है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रिफायनरी स्थल पर चारदीवारी, सड़क, पानी, बिजली एवं अन्य सुविधाएं जुटाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य समय पर पूर्ण करवाने के लिए कहा। इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।