बालोतरा – उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट का बालोतरा से राजा खेड़ा स्थांतरण होने पर रॉयल हेरिटेज नाकोड़ा में आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट का सुरेश मेहता के नेतृत्व मे गणमान्य नागरिको भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ! नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने कहा कि मेहनती, ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रभातीलाल जाट जिन्होंने बालोतरा के विकास जैसे सौन्दर्यकरण , गौ माता के लिए पॉलिथिन बंद करवाई ,लोक अदालत शिविरो मे कई परिवारो को वापस एक किया है , उनके कई वर्षो पूराने मामलो को तत्काल निपटरा किया है! , मरू गंगा लुणी नदी आने पर आप सभी विभागो के अधिकारी के अलर्ट पर रहे जिसके कारण किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई । आपकी कार्यशैली को कोटि नमन करत़े है, आपके अपनत्व और कार्यशैली ऐसी छाप व कार्य किये है, बालोतरा ही पुरा बाड़मेर जिला आपको युगो-युगो तक याद करेगा! नवयुक्त इस दौरान सैकडो की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । वही नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी भागीरथ चौधरी का स्वागत किया