कलश व ध्वजा पूजा के साथ चेटीचण्ड मेला
बालोतरा – भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव (चेटीचण्ड पर्व) हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा । मीडिया प्रभारी राजा संगतानी ने बताया की चेटीचंड मेला अध्यक्ष महेश कुमार लालवानी व दीपक खियानी के नेतृत्व में 19 मार्च को सुबह 7:00 बजे ध्वजा पूजा 7:30 बजे शिखर पूजा 9:15 बजे महाआरती 9:45 बजे प्रसाद वितरण 10:30 बजे वाहन रैली निकली जाएगी । चेटीचण्ड मेले के दौरान होने वाली सभी प्रतियोगिता संम्पन हुई जिसमे एक मिनट प्रतियोगिता के फाइनल विजेता रही भूमिका सोनी, विनीता सोनी । दोनों प्रथम स्थान पर रही द्वितीय तारा सोनी ,तृतीय रोशनी लालवानी ।इस तरह बिंगो प्रतियोगिता में रहे विजेता रहें। यश लालवानी , साहिल मोटवानी ,विनोद कुमार हासवानी, विधि आहूजा, जया लालवानी, रेनू सुखनानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्तिथ थी ।