बालोतरा – पूर्व विधायक मदन प्रजापत द्वार होली स्नेह मिलन को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में पूर्व विधायक के दावे फैल होते नजर आ रहे हैं जो भीड़ जुटाने के दावे किए जा रहे थे उसमे भी पचपदरा विधानसभा के बाहरी लोग ज्यादा पहुंचे हैं वही पूर्व विधायक के कार्यक्रम के इस मंच को राजनैतिक मंच बनाया गया , कार्यक्रम में विधायक द्वारा राजनेतिक मंच नही बताया वही मंच पर कांग्रेस पार्टी के एप के पोस्टर के बारे में बताया गया । वही जानकार सूत्र बताते हैं कि ये स्नेह मिलन का खर्चा आखिर कौन कर रहा हैं । वही कार्यक्रम के मंच पर भाजपा के नेता नजर आए । आखिर चार वर्ष के बाद पूर्व विधायक को क्यों याद आया स्नेह मिलन कार्यक्रम । कही इसके पीछे भी कोई राज हैं क्या ।