राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य का किया स्वागत
बालोतरा – राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान के बालोतरा आगमन पर अनुसूचित जाति वर्ग लोगो द्वारा डाक बंगला में स्वागत किया गया । तथा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोविंद मेघवाल ने आयोग सदस्य को अवगत कराया की स्थानीय स्तर पर वर्तमान में जातीय उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हुई है अनुसूचित जाति जनजाति पर बालोतरा सिवाना क्षेत्र में घटनााएं ज्यादा बढ़ रही है जिसको लेकर प्रशासन गंभीर नही है तथा एक्टरों सिटी एक्ट के प्रावधान व नियमो का पालन नही हो रहा है । आयोग सदस्य ने कार्यवाही का पूरा आश्वासन दिया । इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति ज़िला महामंत्री रूपाराम पांसल , भेरूलाल नामा,पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबुलाल नामा, शकरलाल गर्ग, हुकमाराम राठौड़ , हीरेन्द्ररति, भगाराम थोब, हुकमाराम देवपाल, गुलाबाराम पन्नू सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।