किसान सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत आज से
-किसान सेवा रथ के माध्यम से किसानांे तक पहुंचेगी यौगिक खेती की जानकारी।
बाड़मेर, 21 सितंबर। स्वच्छ, स्वर्णिम एवं सशक्त भारत निर्माण के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एज्यूकेशन एंड रिचर्स फाउंडेशन के कृषि तथा ग्राम विकास प्रभाग तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर किसान सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत होगी।
ग्राम विकास प्रभाग के एज्यूकेटिव मेम्बर राजयोगी ब्रह्माकुमार राजेन्द्र भाई ने बताया कि किसान सशक्तिकरण अभियान के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते होंगे। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता बायतू विधायक कैलाश चौधरी करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप मंे यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, समाजसेवी बालाराम गोदारा, एवं राजयोगिनी बी.के.स्वाती बहन उपस्थित रहेंगे। यह अतिथि किसान सेवा रथ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अभियान के तहत किसान सेवा रथ अलग-अलग क्षेत्रों से एक माह तक भ्रमण करेंगे। उन्हांेने बताया कि किसान सशक्तिकरण अभियान के जरिए किसानांे को आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण इलाकांे मंे आयोजित होने वाली किसान गोष्ठियांे के दौरान किसानांे को यौगिक खेती के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। ब्रह्माकुमारी बबिता बेन ने बताया कि किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुभारंभ समारोह के उपरांत 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे चौहटन, 24 को प्रातः 9 बजे भाड़खा एवं दोपहर 12 बजे शिव मंे किसान गोष्ठियांे का आयोजन होगा। इसके अलावा किसान सेवा विभिन्न स्थानांे से गुजरते हुए खेती-किसानी संबंधित जानकारी देंगे।