रिपार्ट – सुरेश सुंदेशा (बालोतरा ) 9950184152
बालोतरा(बाड़मेर)क्षेत्रवासियो के लिए राहत की खबर, घटने लगा लूणी नदी का जलस्तर,
करीब एक फिट घटा बहाव स्तर, एसडीएम पीएल जाट सहित सभी अधिकारी अभी भी है मुस्तैद,
नदी के बहाव पर लगातार बनाये हुए है नजर। अफवाहों पर ध्यान न देकर आधिकारिक सूचनाओ को ही बढ़ावा दे,अफवाहों से आमजन दूर रहे , चुस्त दुरुस्त प्रशासन के कारण ही अभी तक कोई अनहोनी नही हुई है,
डरने की आवश्यकता नही हे नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है अभी तक 1से1.5फीट जलस्तर कम हो गया है….प्रशासन लगातार मोनिटरिंग कर रहा है…..लूणी अब शांत होने लगी है सुबह तक सब सामान्य हो जायेगा। वही पाली में बांडी नदी के बहाव में 2 फिट की कमी आई हैं समदड़ी में भी पानी का जलस्तर काम हुआ । वही बालोतरा मेगा हाइवे पुल पर से अभी भी पानी चल रहा हैं यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा । भले ही जलस्तर में कमी आई हो लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आमजन को पानी से दूर रहने की हिदायत देते नजर आ रहे हैं । प्रशासनिक अमला आपकी सुरक्षा में मुस्तेद हैं , मरूगंगा के आने से कर्षि कुओं में जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही कुए रिचार्ज हो रहे हैं