चौहटन – रण क्षेत्र में फंसे सैकड़ो पशुपालको तक पहुंचाई रसद सामग्री
बावरवाला क्षेत्र के कच्छरण में टापुओं में फंसे है पशुपालक
करीब एक सौ पशुपालक व हजारों भेड़ बकरियां है उनके साथ
एनडीआर टीम को मोके पर बुलाकर खाद्य सामग्री की आपूर्ति करवाई
रण क्षेत्र में बरसात व नदिया का पानी आने से दलदली क्षेत्र में फंसे पशुपालक
एसडीएम भागीरथ चौधरी ,पुलिस उप अधिक्षक अर्जुनराम चौधरी व तहसीलदार सूरजभान विश्नोई पहुंचे मोके पर
टीम ने आधा दर्जन पशुपालको को सुरक्षित बाहर निकाला एवं पहुंचाई रसद सामग्री
सेड़वा के बावरवाला क्षेत्र के रण के दलदली क्षेत्र में फंसे थे पशुपालक