खान व गोपालन मंत्री भाया ने नाकोड़ा में की पूजा अर्चना
बालोतरा- राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया को मंत्रालय आवंटन होने के होने के बाद गुरुवार को अपनी पत्नी उर्मिला जैन के साथ ऐतिहासिक जैन तीर्थ श्री नाकोड़ा पहुंचे। जंहा उन्होंने सपत्निक भगवान पार्श्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना कर प्रदेश में अमन चेन व खुशहाली की कामना की । पूजा अर्चना के बाद आयोजित होने वाले पौष दशमी मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया । नाकोड़ा में प्रमोद जैन भाया के साथ उनके नजदीकी लोगों में मनोज मारू, पप्पू पाटोदी, कौशल यादव, महावीर जैन, अंकित मारू, हितेश जैन, ज्ञाता जैन, निखिल मारू, डिंपल मारू आदि मित्र मंडली मौजूद रहे।
मंत्री भाया का ट्रस्ट मण्डल ने किया बहुमान-
नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट मण्डल द्वारा मंत्री भाया का साफा, माला, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश कुमार मूथा, कोषाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, सुमेरमल बाफना, प्रकाश वडेरा, हुलास बाफना, चंद्रशेखर छाजेड़, जितेंद्र कुमार चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।