बालोतरा- श्रीमाली ब्राह्मण समाज जसोल -बालोतरा के सयुक्त तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह हुआ। आयोजन समिति के निक्की शर्मा ने बताया इस टूनार्मेंट में 16 टीमो 192 खिलाड़ी भाग ले रहे है। समारोह अध्यक्ष डॉ पी सी व्यास अधीक्षक mgh हॉस्पिटल जोधपुर, रितेश व्यास bcci 2 लेवल कोच, भगवत सिंह, सरपंच जालम सिंह राठौड़, ईश्वर सिंह चौहान उपस्थित रहे । उद्घाटन मैच जबाली पुर और श्रीमाली क्लब बालोतरा के बीच खेला गया जिसमे जबाली पुर टीम विजय रही,JBCL- O और बाड़मेर के बीच खेला गया जिसमें JBCL-O क्लब विजय रहा इस निर्णायक मैच में पंकज अवस्थी मेन ऑफ दी मैच,तीसरा मैच JBCL- Hऔर समदड़ी के बीच खेला गया जिसमें JBCL-H विजय रहा और इस मैच में महादेव अवस्थी रहे इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओम शर्मा,धर्मेंद्र दवे, भरत अवस्थी,देवेंद्र दवे, जयप्रकाश शर्मा,हेमंत दवे, अमित दवे, विजय त्रिवेदी आदि सहयोग कर रहे है।