बालोतरा / घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर से पावन पद यात्रा संघ रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के दर्शनार्थ गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। पारसमल घांची ने बताया कि गुरूवार को प्रात: बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात पद यात्रा संघ गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। जो 24 जुलाई को रामदेवरा पहुचकर बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना की क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना करेगा। संघ रवानगी के समय सभी पद यात्रियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम परिहार, राणाराम भाटी, बाबुलाल भाटी, नारायण बोराणा, मदनलाल भाटी, सावलराम भाटी, ओमप्रकाश परिहार, जोगाराम भाटी, रतनलाल, पारसमल, तेजाराम, चुन्नीलाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।