जसोल। मनणा युवा फोर्स द्वारा जसोल से बाबा रामदेवरा दर्शनार्थ पैदल संघ 8 अगस्त को गाजे बाजे के साथ रवाना होगा। संघ के अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि संघ 8 अगस्त को बाबा रामदेव की पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ रवाना होगा। रामदेवरा पहुचकर बाबा के दर्शन के क्षेत्र में खुशहाली व प्रदेश में अमन चैन की कामना करेगा। यात्रा को लेकर युवा फोर्स के गौतमसिंह, जसराज, सतीश, नरपत, महेन्द्र, जितू बी, जितु एस, सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है।