जीनगर ने प्राधानाचार्य का ग्रहण किया पदभार
बालोतरा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवनियुक्त अनिल कुमार जीनगर ने प्रधानाचार्य पद पर कार्यग्रहण किया । अभिनन्दन कार्यक्रम में जीनगर ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा -2018 का परीक्षा परिणाम सुधार हेतु प्रयास किये जायेगें तथा भामााहों के सहयोग से भौतिक संसाधनों की पुर्ति की जायेगी ।
बालोतरा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवनियुक्त अनिल कुमार जीनगर ने प्रधानाचार्य पद पर कार्यग्रहण किया । अभिनन्दन कार्यक्रम में जीनगर ने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा -2018 का परीक्षा परिणाम सुधार हेतु प्रयास किये जायेगें तथा भामााहों के सहयोग से भौतिक संसाधनों की पुर्ति की जायेगी ।
तथा जितेन्द्र पालीवाल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.बिठूजा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय विद्यालय के विकास में जीनगर मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर व्याख्याता देवकिन खत्री ,सुरे डांगी, हनमंत सोनी, भल्लाराम पटेल, राजे नामा, मुके कुमार ,पवन मोदी, महे व्यास, नीम्बाराम सियाग,तुलसीराम पूर्व नायब तहसीलदार ,नेमीचन्द चितारा, आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन श्री देवकिन खत्री एवं मुकन सोनगरा ने किया ।