मेवानगर विधालय में विधिक सांक्षरता शिविर आयोजित
बालोतरा – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर निर्देशानुसार इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा के मार्गर्दान आर्दा रा. बा. उ. मा. विघालय मेवानगर में बालकों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण एवं संर्वागिण विकास से संबंधित विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण पैनल अधिवक्ता
बालोतरा – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर निर्देशानुसार इस प्राधिकरण के अध्यक्ष मदन गोपाल व्यास जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा के मार्गर्दान आर्दा रा. बा. उ. मा. विघालय मेवानगर में बालकों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं और उनके संरक्षण एवं संर्वागिण विकास से संबंधित विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण पैनल अधिवक्ता
कैलाश माहेश्वरी, पैरा-लीगल वोलेन्टियेर कुन्दनमल जीनगर ने विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पैनल अधिवक्ता माहेवरी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ विय पर सम्बोधित करते हुए बताया की बेटिया दो परिवारो के बीच की कडी है उन्हे पढना एवं उपने पैरो पर खडा होना समाज के लिए आवयक है जिससे हमारे समाज में फैली हुई विकृतिया जैसे बाल विवाह, कन्या भूर्ण हत्या से समाज को बचाया जा सके। बालको को राजस्थान परीक्षा (अनुचित साधनो पर रोक) अधिनियम की जानकारी दी व परीक्षाओ मे नकल करना व कराना अपराध है परीक्षाओ में अनुचित साधनो का प्रयोग करने पर तीन र्वा का कारावास तथा 2000 तक के जुर्माने का प्रावधान है।