परिषद की तीसरी बार बैठक स्थगित
कांग्रेस पार्षदों ने विधायक पर लगाये विकास रोकने के आरोप
बालोतरा। नगर परिषद की साधारण बैठक आयुक्त आसुतोष आचार्य व सभापति रतनलाल खत्री की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही आयुक्त आचार्य ने विधायक के पत्र का हवाला देते हुए बैठक को तीसरी बार स्थगित करने की बात कहीं। जिस पर भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा करना शुरू किया। आचार्य ने कहा कि ईमेल के जरिये पत्र मिला कि राजस्थानविधानसभा बजट सत्र में व्यस्त होने के कारण विधायक बैठक में भाग नहीं ले सकते है। विधायक ने अपने पत्र में बैठक को लेकर कोई स्पष्ट मत जाहिर नहीं किया कि वे बैठक में भाग लेंगे या नहीं लेंगे। जिसको लेकर सभापति की आज्ञा से बैठक स्थगित की गई।
कांग्रेस पार्षदों ने विधायक पर लगाये आरोप
नगर परिषद की साधारण बैठक तीसरी बार स्थगित होने पर कांग्रेस पार्षदों ने विधायक अमराराम चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक शहर के विकास को देखना नहीं चाहते है। लगातार तीसरी बार बैठके स्थगित होने से शहर के विकास में विधायक रोडा बनकर आगे आ रहे है और जनता का विश्वास खो रहे है। शहर के विकास को लेकर जब भी स्थानीय विधायक को बुलाया जाता है तो नही आते हैं आज विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन बैठक में नही पहुंचे ।
परिषद की तीसरी बार हुई बैठक हुई स्थगित
बजट व सेसकर को लेकर नगर परिषद की साधारण बैठक तीसरी बार स्थगित हुई। सभापति रतनलाल खत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र होने के कारण विधायक अमराराम चौधरी को दो बार पत्र के माध्यम से 12 फरवरी की बैठक की जानकारी दी। लेकिन विधायक ने सत्र का हवाला देते हुए बैठक को स्थगित करवा दी। लेकिन 15 फरवरी तक बजट पारित कर राज्य सरकार को भेजना अनिवार्य है, जो नगर परिषद धारा अधिनियम के तहत जरूरी है। विधानसभा के दौरान बैठक को लेकर विधायक की अनुसंशा लेना जरूरी है। जिसको लेकर हमने विधायक को स्वयं व आयुक्त दोनों ने लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया। हाईकोर्ट में सेसकर का मामला विचाराधीन होने के कारण बैठक में चर्चा करना अवश्यक है। खत्री ने कहा कि आगामी बैठक विधानसभा सत्र पूरा होने के बाद रखी जाएगी। जिसमें सेसकर व बजट को लेकर चर्चा की जाएगी।