पार्श्वनाथ जिनालय का ध्वजारोहण उत्सव आज
बालोतरा – श्री नाकोडा स्थित पार्श्वनाथ राजेन्द्र धाम मे श्री पार्श्वनाथ जिनालय का ध्वजारोहण उत्सव रविवार सुबह मनाया जायेगा। आचार्य श्री नित्यानंद सुरिश्वर का भव्य प्रवेश गाजे बाजे के साथ होगा एवं आचार्य श्री धर्म सभा को भी संबोधित करेगे। रतनलाल मालू ने बताया कि इस अवसर पर हजारो की संख्या में भक्तगण उपस्तिथ होगे। हनुमानचंद,पृथ्वीराज,जवेरीलाल,