बाड़मेर जिला कारागाह में बन्द हसन खान निवासी गडरारोड ने ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया, कैदियों को पता चलने पर इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी ,108 एम्बुलेंस की सहायता से कैदी को लहूलुहान हालात में बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाया गया ।बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है डाक्टरो के अनुसार कैदी के गुप्तांग पर ब्लेड से काटने के गहरे घाव है फ़िलहाल कैदी की हालात खतरे से बाहर है।प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली है कि यह ब्लेड रविवार को सेविंग के लिए उपलब्ध करवाई गई थी।