भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हॉकी में हरा दिया है. हॉकी वर्ल्ड सेमीफाइनल्स के बड़े मुकाबले में भारतीय टीम ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से हराया. भारत की लगातार तीसरी जीत है और उसका सामना 20 जून को नीदरलैंड्स से होगा.
भारत के लिए इन दिग्गजों ने किया गोल
हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह के दो-दो गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के अपने तीसरे पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7-1 से मात दी. हरमनप्रीत ने (13वें और 33वें), तलविंदर (21वें और 24वें) तथा आकाशदीप (47वें और 59वें) मिनट में गोल किए. प्रदीप मोर ने भी 49वें मिनट में गोल किया.